
बीजापुर . दंतेवाड़ा में विधानसभा उपचुनावों की वोटिंग होनी है। इससे एक दिन पहले रविवार को पुलिस को सूचना मिली की बीजापुर में नक्सलियों ने स्कूली छात्र को मार डाला। इस मामले में ज्यादा जानकारी के लिए पुलिस जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर स्थित घटना स्थल के रवाना हो चुकी है। एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि इस मामले में और जानकारी जुटाई जा रही है। छात्र के माता पिता की कुछ साल पहले मौत हो जाने की वजह से वह अपने चाचा के घर पर रहकर पढ़ाई कर रहा था।
दरअसल घटना 16 सितंबर के आस-पास घटित होने का अनुमान है। यहां बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिम्मापुरम गांव में नक्सलियों ने दसवीं में पढ़ने वाले रमेश कुंजाम की हत्या कर दी। गांव वालों ने पुलिस को जो जानकारी दी है उसके मुताबिक नक्सली बालक को अपने साथ अपहरण करके ले गए। इसके बाद जनअदालत लगाकर बच्चे को दोषी करार देकर, उसकी हत्या की। गांव वालों ने नक्सलियों के डर से पुलिस को सूचित नहीं किया।