महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में गणपति विसर्जन के दौरान 6 लोग पानी में डूब गए। सभी के शवों को बरामद कर लिया गया है। शुक्रवार को पांच दिन के गणपति का विसर्जन गांव के तालाब में किया जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया।
नंदुरबार जिले के शहादा तालुका के वडछील गांव में हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग और तैराकों की एक टीम मौके पर पहुंची और शवों को तालाब से निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ये सभी युवक बप्पा का विसर्जन करने के लिए तालाब में उतरे थे। गहराई का अंदाजा न होने के कारण पानी में डूब गए। ये सभी युवक तैर नहीं सकते थे इसलिए उन्हें बचाने में दिक्कत हुई। सभी शवों को ग्रामीण अस्पताल भेजा गया है।
इनकी हुई मौत
- कैलाश संजय चित्रकथे
- सचिन सुरेश चित्रकथे
- रवींद्र शंकर चित्रकथे
- विशाल मंगल चित्रकथे
- दीपक सुरेश चित्रकथे
- सागर आपा चित्रकथे