
भिलाई। पुलिस अधीक्षक प्रखर पांडेय ने बताया कि हर संदिग्ध वस्तुओं की जांच की जा रही है। आरपीएफ के अधिकारी के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है। होटल, रेस्टोरेंट, विश्राम गृह, बस स्टैण्ड सहित अन्य जगहों पर पुलिस अपनी निगाहें रखी हुई है। वर्तमान स्थिति में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। दुर्ग बीडीएस टीम एवं डॉग स्क्वाड के माध्यम से रेलवे स्टेशन दुर्ग जंक्शन, भिलाईनगर, पावर हाउस, भिलाई 3, चरोदा, कुम्हारी में समस्त प्लेटफार्म की बारीकी से जांच किया जा रहा है। कोई भी संदेहास्पद वस्तु एवं व्यक्ति नहीं मिला वर्तमान स्थिति में। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा, ग्रामीण लखन पटले अपने दल बल सहित जांच में जुटे हुए हैं।
गौरतलब हो कि रविवार देर रात दुर्ग स्टेशन को आतंकी हमले में उड़ाने की धमकी मिली थी। जैश के नाम से खत में लिखा गया है कि हम अपने जेहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे। इस बार भारत सरकार के होश उड़ा देंगे।