
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के बिल्हा स्टेशन पर नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के निर्माण का कार्य 27 अगस्त 2019 को पूर्ण कर लिया गया है इस ब्रिज का कार्य दिनांक 15 फरवरी, 2018 से किया जा रहा था इस ब्रिज के बनने से यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने जाने में सहूलियत होगी । यह प्लेटफार्म रेलवे परिक्षेत्र को जोड़ते हुए प्लेटफार्म नंबर 1- 2 एवं प्लेटफार्म नंबर 3 – 4 से जुड़ा हुआ है । यह प्लेटफार्म पर आने जाने वाले यात्रियों के लिए संरक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है इस फुट ओवरब्रिज की कुल लंबाई 52 मीटर है एवं चौड़ाई 3 मीटर है । इस फुट ओवरब्रिज में भी 25.10 एवं 20. 38 मीटर के क्लियर स्पान लगे हुए हैं । यह फुट ओवर ब्रिज लगभग 2.06 करोड़ की लागत से बनाया गया है । मंडल रेल प्रबंधक श्री कौशल किशोर ने फुट ओवरब्रिज बनने पर यात्री सुविधा में बढ़ोतरी के लिए संबंधित विभाग की प्रशंसा की ।