दुर्ग। ड्रीम जोन को सबसे बड़े फैशन शो के आयोजन के लिए गिनीज रिकार्ड बुक आॅफ रिकार्ड्स में स्थान दिया गया है। ड्रीम जोन के दुर्ग सेन्टर अविश एडुकॉम में आज इसे सेलीब्रेट किया गया। ड्रीम जोन फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइन, वेब एंड ग्राफिक डिजाइन तथा जूलरी डिजाइन की देश की अग्रणी संस्था है।
अविश एडुकॉम के संचालक मनीष पारख एवं नीलेश पारख ने बताया कि ड्रीम जोन को इससे पहले लिम्का बुक आॅफ रिकार्ड्स, फ्रैंचाइसी इंडिया होल्डिंग्स, फास्ट इमर्जिंग आईटी एनेबल्ड क्रिएटिव ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट एवं बेस्ट फ्रैंचाइजिंग कान्सेप्ट के अवार्ड मिल चुके हैं। गिनीज बुक में दर्ज रिकार्ड एक सिंगल फैशन शो में सर्वाधिक फैशन डिजाइनरों की प्रतिभागिता से जुड़ा है।
ड्रीम जोन की फैशन और डिजाइनिंग प्रॉडक्ट स्पेशलिस्ट अंतरा ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि ड्रीम जोन के चेन्नई सेन्टर में लगातार 25 घंटे 10 मिनट चले इस फैशन शो में 357 डिजाइनर्स ने अपने क्रिएटिव कलेक्शन्स प्रस्तुत किए। वाइब्स 360 डिग्री ब्राण्ड रनवे के नाम से आयोजित इस फैशन शो में 230 मॉडल्स ने 1205 परिधानों को प्रस्तुत किया।
अविश एडुकॉम में आयोजित करियर सेमीनार में कोलकाता के फैशन डिजाइनर रोहन परियार, 50 से अधिक शार्ट फिल्म बना चुके पुरस्कृत सिनेमैटोग्राफर विवेक दुबे, वाइल्ड लाइफ एंड कमर्शियल फोटोग्राफर अखिलेश भरोस, आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनर निकित देशलहरा, मोटिवेशनल स्पीकर दर्शन सांखला ने अपने एक्सपीरियंस शेयर किए।
रोहन ने मिलान फैशन वीक में अपनी भागीदारी के विषय में विस्तार से बताया और कहा कि विदेशों से आपको आइडियाज मिल सकते हैं पर उसे अपने देश के अनुरूप ढालकर आप नया क्रिएशन कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को फैब्रिक तथा सम्पूर्ण मैन्यूफैक्चरिंग प्रोसेस की गहरी जानकारी हासिल करने की सीख दी।
वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर अखिलेश ने कहा कि फोटोग्राफी के लिए आपमें पैशन होना चाहिए। आप क्या देख रहे हैं और क्या दिखाना चाहते हैं, यही यूनीक है। उन्होंने बताया कि क्रिएटिव और कमर्शियल फोटोग्राफी दोनों ही चुनौतीपूर्ण है और इसमें आपको पूरी तरह से डूबना होता है।
सिनेमैटोग्राफर विवेक दुबे ने ग्राफिक्स, एनीमेशन और सिनेमैटोग्राफी तथा उनसे जुड़े साफ्टवेयर्स एवं अवसरों की चर्चा की। निकित देशलहरा ने इंटीरियर डिजाइनिंग और डेकोरेशन के बारे में विस्तार से बताते हुए विद्यार्थियों को प्राडक्ट्स के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने को कहा। वहीं दर्शन सांखला ने ड्रीम जोन द्वारा स्टूडेन्ट्स को राइट इंडस्ट्री एक्सपोजर देने के लिए किए जाने वाले प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आज स्टूडेन्ट्स यहीं बैठकर मिलान की सैर कर रहे हैं, फोटोग्राफी की तिलस्मी दुनिया की सैर कर रहे हैं, सिनेमा बनाने की तकनीक से लैस हो रहे हैं। इससे विद्यार्थी आगे बढ़ने के लिए न केवल प्रेरित होंगे बल्कि उन्हें इसका रास्ता भी मिलेगा। इस अवसर पर ड्रीमजोन बिलासपुर की साक्षी भी उपस्थित थी।