भिलाई । एकलव्य क्रिकेट अकादमी भिलाई के द्वारा स्व.बाबूजी वीरा सिंह की स्मृति ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन छावनी नगर आईटीआई कॉलोनी मैदान में किया गया। मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह छोटू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। शुभारंभ मैच बिलासपुर और नायडू के बीच खेला गया। मैच को देखने दर्शकों एवं क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ लगी हुई थी। ड्यूस बॉल से मैच को देखकर दर्शक रोमांचित हो रहे थे। चौकों और छक्कों की बरसात हो रही थी। बिलासपुर की टीम ने नायडू क्रिकेट टीम को आसानी से लक्ष्य का पीछा कर हरा दिया। यह मैच 20 ओवर का खेला गया ।छत्तीसगढ़ की 16 टीमें प्रतियोगिता में भाग लिए हैं पहला ही पुरस्कार के रुप में 21000 नगद एवं ट्रॉफी द्वितीय पुरस्कार 11,000 एवं ट्रॉफी प्रदान किया जावेगा । प्रत्येक मैच में एक से बढ़कर एक मैन आफ द मैच रखा गया है प्रत्येक दिन दो मैच ही खेले जाएंगे एकता क्रिकेट एकादमी केअध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि यह प्रतियोगिता 18 फरवरी तक चलेगी और फाइनल मैच पर आकर्षक पुरस्कार भी दर्शकों को दिए जाएंगे ।मुख्य अतिथि इंद्रजीत सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हार जीत तो लगी रहती है कोई जीतेगा तभी दूसरा हारेगा यह सतत प्रक्रिया है हार वाले को कभी भी उदास एवं मन छोटा नहीं करना चाहिए बल्कि दुगने उत्साह से मैच को जीतने के लिए खिलाड़ियों को शक्ति देना चाहिए। आज कोई यहां खेल रहा है कल उसे हम हो सके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, खिलाड़ी के रूप में देख सकते हैं टेनिस बॉल प्रतियोगिता तो जगह जगह होती है लेकिन ड्यूस बॉल प्रतियोगिता अब बड़े कम जगह में देखने को मिलती है मैं पूरी टीम सहित सभी आयोजन समिति को बधाई देता हूं कि ऐसे आयोजन करते रहें और खिलाड़ियों को एक प्लेटफार्म देते रहें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।
ड्यूस बॉल से क्रिकेट खेलने का आनंद ही कुछ और है: इंद्रजीत ,,,,,,,,एकलव्य क्रिकेट एकादमी द्वारा स्व बाबूजी वीरासिंह की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment