
भिलाई। कुष्ठ रोग को जड़ से मिटाने के लिए जिला अस्पताल के डाक्टरों ने अभियान छेड़ा हुआ है। इसके तहत सभी बस्ती एवं वार्ड में जाकर प्रत्येक व्यक्ति की जांच की जा रही है। चर्मरोग निदान शिविर एवं चर्मरोग खोज अभियान में डीएल ओ डा. अनिला शुक्ला एवं श्रीमती मजुमदार के निर्देशन में आदिवासी नगर छावनी बस्ती में चर्म रोग निदान शिविर एवं डोर टू डोर दाग, धब्बों की जांच की गई। शिविर में 48 महिला-पुरूषों ने जांच कराई। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर निगम क्षेत्र भिलाई के आदिवासी मुहल्ला छावनी बस्ती गुरुघासी दास नगर में सर्वेक्षण में मिले संभावित कुष्ठ मरीजो की जांच डा.अनिल शुक्ला जिला कुष्ठ अधिकारी के द्वारा किया गया व चिन्हांकित कुष्ठ मरीजों के परिवार के सभी सदस्यों की हेल्दी कॉन्टेक्ट जांच करने के निर्देश दिए। यह अभियान लगातार जारी है।कुष्ठ कर्मचारी सीएल मैत्री, डब्लयूएचओ की टीम ने कार्यक्रम की सराहना की।