
दुर्ग। शहर के फिर एक युवक की मौत डेंगू से हो गई। लाख जतन के बावजूद का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। लाखों रुपए डेंगू की रोकथाम में खर्च हो चुके हैं। मिली जानकारी के मुताबिक कसारीडीह सड़क-1 निवासी तुलेश कुमार साहू पिता गोविंद राम साहू 35 वर्ष की मौत हो गई। बताया जाता है कि डेंगू व पीलिया से यह पहला मौत है। वह इलेक्टीशियन का कार्य करता था। उसका 8 वर्ष का एक छोटा बच्चा है। वर्तमान में उसकी पत्नी गर्भवती है। तुलेश की मौत के बाद परिजनों में मातम का माहौल है। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक तुलेश कुमार साहू का विगत कई दिनों से तबियत खराब था उसे जिला चिकित्सालय फिर सेक्टर-9 चिकित्सालय ले जाया गया। ईलाज के दौरान पता चला कि मृतक को डेंगू और पीलिया की शिकायत है। सेक्टर-9 अस्पताल के चिकित्सकों की सलाह पर तुलेश को 11 सितंबर को रामकृष्ण केयर हॉस्पीटल रायपुर में भर्ती करया। वहां उसका इलाज चल रहा था लेकिन उसके स्वास्थ्य में
कोई सुधार नहीं आया और उसने दम तोड़ दी। इस घटना के बाद चौक-चौराहों में डेंगू की चर्चाएं होने लगी। लगातार मच्छर उन्मूलन अभियान चलाने के बावजूद यह घटना घटित होना लोगों को सकते में डाल रहा है। गौरतलब हो कि भिलाई में इसके पूर्व सन् 2018 में दर्जनों लोगों की मौत डेंगू से हो गई थी।