ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ की आने वाली एक्शन फिल्म ‘वॉर’ 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने एक्शन सीन्स के लिए टाइगर की तारीफ की। उन्होंने कहा कि 2.30 मिनट लंबे हैवी फाइट सीक्वेंस को टाइगर ने एक शॉट में पूरा किया। यह शॉट बिना किसी कट के शूट किया गया।
अलग ही होगा टाइगर का एंग्री लुक : इस एक्शन सीन को सी यॉन्ग ओह ने खासतौर पर टाइगर के लिए कोरियोग्राफ किया था। आनंद ने आगे कहा- सीन में जब टाइगर सेना के लोगों को अपने हाथों से मारते नजर आएंगे, तब वे एक अलग ही अंदाज में दिखाई देंगे। जब बात एक्शन की बात आती है तो देश में टाइगर से बेहतर कोई नहीं है।