
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो उनके शो ‘टेड टॉक्स इंडिया : नई सोच’ का दूसरा सीजन नवंबर में शुरू हो जाएगा। खास बात यह है कि इस बार सप्ताह में इसके दो एपिसोड टेलीकास्ट होंगे। सूत्र बताते हैं, “पिछले सीजन में यह शो हफ्ते में सिर्फ एक दिन ही दिखाया जाता था, लेकिन इस बार हफ्ते में दो एपिसोड्स (शनिवार और रविवार को) टेलीकास्ट किए जाएंगे। 2 नवंबर को शनिवार है और शाहरुख खान का 54वां जन्मदिन भी है। इसलिए चैनल की प्लानिंग है कि उसी दिन शो का प्रीमियर हो। अभिनेता की टीम ने भी इस आइडिया पर हामी भर दी है।”
अक्टूबर में होगी शो की घोषणा
शो से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, “चैनल पिछले कुछ महीनों से ‘टेड टॉक्स’ की तैयारी में जुटा है। वे शाहरुख खान को लेकर सामाजिक कामों से जुड़े हर व्यक्ति से पर्सनली मिल रहे थे और शो के कॉन्सेप्ट की तैयारी कर रहे थे। चैनल और शो के मेकर्स के बीच कई मीटिंग्स हुई और अक्टूबर में इसकी घोषणा करने का फैसला लिया गया है, जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है।”
पहले सीजन को नहीं मिली थी टीआरपी
पहला सीजन ज्यादा टीआरपी हासिल नहीं कर पाया था, क्योंकि इसके आइडियाज बहुत ही यूनिक थे। सीजन में सात एपिसोड्स दिखाए गए थे, जिनमें करन जौहर, एकता कपूर और जावेद अख्तर शामिल हुए थे। कहा जा रहा है कि नए सीजन में मेकर्स किसी बॉलीवुड पर्सनैलिटी को शामिल नहीं करेंगे। उनके बदले सोशल वर्कर्स और एक्टिविस्ट मंच पर आकर अपनी प्रेरणा से भरी बातें ऑडियंस तक पहुचाएंगे। बात बड़े पर्दे की करें तो ‘जीरो’ के बाद शाहरुख ने अब तक कोई फिल्म साइन नहीं की है।