कोरिया. छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक युवती ने सरेआम युवक की पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र में यह घटना शुक्रवार को हुई थी। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि दिलचस्प बात ये है कि इस मामले में युवक ने भी युवति के खिलाफ षड्यंत्र के तहत मारपीट करने का आरोप लगाया है।
पिटने के बाद युवक बोला यह साजिश थी
- युवती का आरोप है कि युवक उससे छेड़छाड़ कर भाग गया था। उसने बड़ी मुश्किल से युवक को खोज निकाला और अश्लील बातें करने का आरोप लगाया। जब युवती ने युवक का कॉलर पकड़ा इतने में लोग वहां जमा हो गए। किसी ने घटना का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया में शेयर कर दिया। युवती इस वीडियो में युवक को पीटते दिख रही है। युवक इस वीडियो में पैर छूकर माफी मांगता दिख रहा है।
- मामले में पुलिस के दखल के बाद युवक का पक्ष भी सामने आया। युवक ने पुलिस को जानकारी दी कि युवती और वह दोनों एक ही मुहल्ले खोंगापानी के रहने वाले हैं। मामला छेड़खानी का नहीं है बल्कि किसी बात को लेकर उसका विवाद एक अन्य युवक के साथ है। उसी के कहने पर युवती ने गलत इल्जाम लगवाकर सरेराह उसकी पिटाई की।