भिलाई। 05 मार्च : भिलाई इस्पात संयंत्र में गाड़ी नंबर बदलकर लोहा चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। लंबे समय से संयंत्र से इस तरह की लोहा चोरी की जा रही है, और फैक्टरी में गला कर खपा दिया जाता है। बीते दिन जिस ट्रक ट्रेलर को पकड़ा गया उसका टेलर का नंबर अलग और मुंडी का नंबर अलग था सीआईएसएफ के जवानों को शंका हुई और उन्होंने ट्रक को रोककर बारीकी से जांच की जिसमें ट्रेलर के पीछे के नंबर प्लेट पर ग्रीस लगा हुआ था जवानों ने ग्रीस को साफ किया तो पूरा मामला सामने आ गया। जांच में मुंडी का नंबर सीजी 04 सी 4870 और टेलर का नंबर सीजी 04 सी2 ,7695 था। ट्रक के आगे और पीछे अलग अलग नंबर था। जवानों ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर भट्टी थाना के सुपुर्द कर दिया है। गौरतलब हो कि सीआईएसएफ के कमांडेंट एसके बाजपेई जब से आए हैं उन्होंने जवानों को सख्त हिदायत दिए है कि संयंत्र से कुछ भी चोरी नहीं होना चाहिए। इस सब की जवाबदेही हमारी है।
भट्टी थाना प्रभारी भूषण एक्का ने बताया कि ड्राइवर मनप्रीत सिंह अपने ड्राइवर सीट के नीचे भी 80 किलो पिग आईरन छुपा कर रखा था। गाड़ी में 4 नग ब्लूम माल लोड था। पुलिस ने इस मामले में धारा 379, 420, 482, 468, 471, 134 के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई कर रही है। गाड़ी फैक्ट्री मालिक अशोक जैन की बताई जा रही है।