RO No. 12276/54

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने बुधवार को गन्ना किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया। कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया 60 लाख टन चीनी निर्यात के लिए 6,286 करोड़ रु की सब्सिडी दी जाएगी। केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल और प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारत के पास 162 लाख टन का चीनी भंडार है। इसमें से 40 लाख टन का बफर स्टॉक है और 60 लाख टन निर्यात किया जाता है। जावड़ेकर ने कहा कि निर्यात पर सब्सिडी मिलने से अतिरिक्त उपज वाले किसानों को फायदा होगा।
- जावड़ेकर ने बताया- सरकार ने 5 साल में 82 मेडिकल कॉलेज खोले। 75 और नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। इसमें 24 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा। आने वाले समय में मेडिकल कॉलेज में 15700 डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी। शहरों के साथ देहातों और ग्रामीण इलाकों में डॉक्टरों की ज्यादा उपलब्धता होगी तो इससे डॉक्टर-पेशेंट रेश्यो ठीक हो जाएगा।
- “भारत में बड़ा निवेश हो इसके लिए हमने एफडीआई पर बल दिया है। 2014 से अब तक 286 ट्रिलियन डॉलर्स का रिकॉर्ड विदेशी निवेश हुआ है। इससे सात साल पहले यह आंकड़ा 189 बिलियन था यानी यह करीब डेढ़ गुना बढ़ा है। कैसे एफडीआई को प्रोत्साहन दें इसकी भारत सरकार चिंता करती है।’
- वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बताया- कोयला खदान और इससे जुड़े आधारभूत ढांचे में ऑटोमैटिक रूट के तहत 100% एफडीआई को मंजूरी दी गई है। कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग में भी 100% एफडीआई को मंजूरी दी गई है।