भिलाई। 07 फरवरी : कांग्रेस सेवा दल दुर्ग ग्रामीण के जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनरसिम्हा ने कहा है कि वित्त मंत्री द्वारा 2020- 2021 के लिए पेश किए गए आम बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा है कि इसमें अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कोई योजना नहीं है, केंद्र सरकार का बजट पूरी तरह से देश को गुमराह करने वाला है। केंद्रीय बजट को बेहद निराशाजनक करार देते हुए कहा है कि पेट्रोल के रोजाना बढ़ते दाम निरंतर बढ़ते जा रहे हैं, सरकार ने महंगाई की नकेल कसने के उपाय करने की बजाय उल्टा पेट्रोल डीजल पर सेस लगाकर लोगों को कमर तोड़ने का पूरा प्रबंध कर लिया है! परंतु वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया बजट इन सभी दिक्कतों को दूर करने की घोषणाओ से कोसों दूर रहा। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार ने इंडस्ट्री के हाथों को पूरी तरह से खाली रखा है। करोना काल में सबसे ज्यादा नुकसान इंडस्ट्री को हुआ है, मौजूदा वित्त वर्ष में आयात निर्यात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है इस बजट से कुछ उम्मीद थी कि परंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ। इसमें आम आदमी के लिए कुछ नहीं है, सरकार की नियत में खोट है निजी करण से समस्या का समाधान नहीं होगा और सरकार को ठोस कदम उठाने पड़ेंगे, मिडिल क्लास और नौकरी पेशा वालों के लिए ना कोई अतिरिक्त टैक्स छूट दी गई है और ना ही टैक्स स्लैब में कोई बदलाव किया गया!
लक्ष्मी नरसिम्हा ने कहा है कि कम सैलरी वाले टैक्सपेयर, मिडिल क्लास छोटे छोटे बिजनेस करने वाले को टैक्स को लेकर सबसे अधिक उम्मीद थी, मगर उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। मोदी सरकार का बजट देशवासियों के लिए मात्र एक नए जुमले की तरह हैं। देश के इतिहास में यह पहली सरकार है जो देश को पूंजी पतियों के हाथों बेचने पर अमादा है! उन्होंने कहा है कि एयरपोर्ट से लेकर रेलवे सहित हर एक सरकारी संस्थानों को निजीकरण किया जा रहा है! बजट में किसानों, मध्यवर्ग, महिलाएं, युवाओं सहित किसी भी वर्ग के हितों का ख्याल नहीं रखा गया।