जिला खाद्य शाखा में भी लिये जायेंगे आवेदन

सार्वभौम पीडीएस के क्रियान्वयन हेतु राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 के परिपालन में छत्तीसगढ़ राशनकार्ड नियम 2016 के संशोधित प्रावधानों को दृष्टिगत रखते हुए सामान्य (एपीएल) परिवारों हेतु नवीन राशनकार्ड जारी किए जाने है। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देशानुसार सामान्य परिवारों के नये राशनकार्ड के आवेदन प्राप्त करने हेतु नगर पालिका परिषद कवर्धा के आवेदन प्राप्ति शिविर के अतिरिक्त जिले के नगर पालिका क्षेत्र कवर्धा में कार्यरत विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारियों के नवीन एपीएल राशनकार्ड आवदेन जमा करने हेतु जिला कार्यालय खाद्य शाखा में भी आवेदन प्राप्ति हेतु केन्द्र स्थापित किया गया है। प्रभारी खाद्य अधिकारी अरूण मेश्राम ने बताया कि आवेदन जिला खाद्य शाखा में 23 सितंबर तक कार्यालयीन समय में एपीएल सामान्य राशनकार्ड के आवेदन जमा किया जा सकता है।