भिलाई। 23 मार्च : ऋतिक जायसवाल ने बीआईटी कॉलेज दुर्ग से बीटेक उर्तीण किया है, साथ ही इलेक्ट्रिकल ब्रांच से गेट की परीक्षा में ऑल इंडिया में 170 वां रैंक लाकर भिलाई – दुर्ग एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है।
ऋतिक जायसवाल शुरू से ही मेहनती छात्र रहे है इसकी स्कूल की पढ़ाई बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 10 से हुई है इनकी सफलता में माता पिता व भाई एवं गुरुजनों का सहयोग हमेशा से उनके प्रति सराहनीय रहा है। गेट की परीक्षा में 170 वां रैंक लाने पर पिता कामेश जयसवाल, माता श्रीमती नीता जयसवाल, भाई अभिषेक जयसवाल, प्रकाश चौधरी विजय, चौधरी एच.सी.सिंग, सी.एल.यादव, सुभाष भारद्वाज, विद्यानिवास, जे.एन. मिश्रा, शाला के शिक्षकगण एवं नेताजी सुभाष चंद्र क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
ऋतिक जायसवाल ने गेट परीक्षा में ऑल इंडिया में170 वां रैंक हासिल कर किया नाम रोशन

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment