रायपुर। ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टरों की तरह बैंक भी अब आने वाले त्योहारी महीने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई है। बैंकों द्वारा भी उपभोक्ताओं को लुभाने त्योहारी ऑफरों की प्लानिंग की जा रही है। बैंकों द्वारा दिए जाने वाले त्योहारी राहत में सस्ते पर्सनल लोन के साथ ही होम लोन, कार लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क में भी छूट दी जा रही है। इसके साथ ही ग्राहकों के पास सस्ती मुवी टिकट खरीदने का भी मौका है।
त्योहारों को देखते हुए बैंकों द्वारा ऑटोमोबाइल संस्थानों के साथ ही हाइपर मार्केट संस्थानों से भी टाइअप हुए है। इसके तहत विभिन्ना कार्डों से खरीदारी पर कैशबैक पाने का मौका है। दोपहिया और चारपहिया की खरीदारी पर सस्ते डाउनपेमेंट और कम ब्याज दर की सुविधाएं भी दी जा रही है।
यहां मिल रहे सस्ते पर्सनल लोन- अचानक ही आपको मोटी रकम की आवश्यकता पड़ जाए तो पर्सनल लोन काफी राहत पहुंचाता है। इसे देखते हुए कुछ बैंकों द्वारा इन दिनों खाताधारकों को सस्ते में पर्सनल लोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इन बैंकों में इलाहाबाद बैंक, इंडियन बैंक, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सहित कई बैंकों द्वारा दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इन बैंकों में ब्याज दर 8.40 फीसद से लेकर 14.50 फीसद तक लिया जा रहा है। त्योहारों को देखते हुए यह विशेष छूट दी जा रही है।
30 सितंबर तक सस्ती मुवी टिकट- अगर आप आइसीआइसीआइ बैंक के खाताधारक हैं और पेटीएम का भी उपयोग करते हैं। ऐसे में अगर आप वीकेंड में मुवी देखने की प्लानिंग कर रहे है और आइसीआइसीआइ बैंक के नेट बैंकिंग से टिकट बुक कराते है तो आपको 100 फीसद कैशबैक पाने का मौका है। बताया जा रहा है कि यह ऑफर केवल 30 सितंबर तक है। इस ऑफर के तहत फ्लैट कैशबैक पाने के लिए आपको दो मुवी टिकट बुक कराने होंगे और बैंक के नेट बैंकिंग का यूज करेंगे।
एक अक्टूबर से ग्राहकों को रेपो दर पर आधारित ब्याज पर मिलेगा कर्ज- आरबीआइ के निर्देशानुसार सभी बैंकों को एक अक्टूबर से अपने बैंकों के सभी प्रकार के लोन को रेपो रेट से लिंक करना होगा। इसके तहत सभी बैंकों में ग्राहकों को सस्ता कर्ज मिलेगा।