भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल, संजीत, कविंदर सिंह और मनीष कौशिक वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। चारों खिलाड़ी यदि एक और मुकाबला जीत लेते हैं तो कम से कम ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर लेंगे। अमित पंघाल ने 52 किग्रा वेट कैटेगरी के प्री- क्वार्टर फाइनल में तुर्की के बातुहान सिटफी को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया।
दूसरी वरीयता वाले पंघाल अब फिलिपींस के कार्लो पालाम से भिड़ेंगे। पिछले साल एशियाड के सेमीफाइनल में पंघाल ने पालाम को हराया था। पंघाल 2017 में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे। वहीं, 63 किग्रा कैटेगरी में मनीष कौशिक ने चौथी वरीयता वाले मंगोलिया को चिनजोरिग बातारसुख को 5-0 से मात दी। चिनजोरिग एशियन गेम्स में सिल्वर जबकि एशियन चैंपियनशिप में दो बार मेडल जीत चुके हैं।
मनीष का मुकाबला ब्राजील के वानडर्सन ओलिवियरा से
भारतीय खिलाड़ी ने पूरे मैच में विरोधी खिलाड़ी पर जमकर मुक्के बरसाए। मनीष अब ब्राजील के वानडर्सन ओलिवियरा से भिड़ेंगे। वहीं 91 किग्रा वेट कैटेगरी में संजीत ने नंबर-2 और पूर्व ब्रॉन्ज मेडलिस्ट उज्बेकिस्तान के संजार तुरसुनोव को 4-1 से हराया। वे अब इक्वाडोर के जूलियो टोरेस से भिड़ेंगे। वहीं, 57 किग्रा कैटेगरी में कविंदर सिंह बिष्ट ने फिनलैंड के अर्सलान को 3-2 से हराया।