
भिलाई। नगर सेवाएं भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा नो प्लास्टिक अभियान मनाया जा रहा है, जिसकी विधिवत शुरुआत प्रातः 10 बजे महा प्रबंधक नगर प्रशासन पी के घोष के मुख्य आथित्य तथा मोहन देशपांडे उप महा प्रबंधक नगर अभियांत्रिक, सुब्रत प्रहराज उप महा प्रबंधक, आर के राणा उप महा प्रबंधक व डॉ जी के दुबे विशेष रूप से उपस्थित थे।महा प्रबंधक पी के घोष ने उपस्थित लोगों से अपील किय्या की प्लास्टिक का उपयोग नही करे, इस से पर्यावरण दूषित होता जिसका सीधा प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है। पॉलिथीन मुक्त भिलाई टाउनशिप हेतु आप सभी लोगों के सहयोग की जरूरत है, आज से प्रण लीजिए कि अब प्लास्टिक, पॉलिथीन का उपयोग नही करेंगे, हम सभी टाउनशिप वासियों को भी प्लास्टिक का उपयोग नही करने का प्रण लेना है तभी हमारा शहर स्वच्छ, सुंदर और बीमारी मुक्त रहेगा। इस अवसर पर उप महा प्रबंधक नगर अभियांत्रिकी श्री मोहन देशपांडे, उप महा प्रबंधक श्री सुब्रत प्रहराज, उप महा प्रबंधक आर के राणा, उप महा प्रबंधक डॉ जी के दुबे, उप महा प्रबंधक दिनेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे।
संचालन सहायक महा प्रबंधक के. के. यादव ने किया । शाम को उप महा प्रबंधक नगर अभियांत्रिकी मोहन देशपांडे की उपस्थिति में रुआबाँधा सब्जी मार्किट तथा चाईना मार्किट के व्यपारियो की बैठक जी एम कॉन्फ्रेंस हॉल नगर सेवाएं विभाग में सम्पन हुआ जिसमे मोहन देशपांडे ने उपस्थि सभी व्यपारियो को प्लास्टिक, झिल्ली पन्नी का उपयोग बन्द करने कहा तथा नही करने की स्थिति में फाइन लगाने की बात कही। भिलाई प्लास्टिक फ्री शहर है, आप सभी ग्राहकों को प्लास्टिक में समान नही दे तथा अपने दुकानों में कपड़े व कागज की थैला रखे। उन्होंने खासकर फल वाले, ठेले वालो को भी पॉलिथीन, झिल्ली, पन्नी का उपयोग करने से मना किया तथा कहा कि इस महाअभियान में आप सभी पर्यावरण को सुरक्षित रखने व लोगो को इस धीमा जहर से बचने में अपना योगदान करे ले। इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक आर के राणा, व्यपारियों के तरफ से प्रकाश गेडाम, जय सिंह प्रजापति व राजेन्द्र राणा ने अपने विचार प्रकट किए व सभी व्यपारियों द्वारा शपथ लिया गया कि वे लोग प्लास्टिक का उपयोग अपने दुकानों व मार्किट में नही करेंगे। संचालन पीएचडी, नगर सेवाएं के सहायक महा प्रबंधक के. के. यादव ने किया तथा व्यपारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि पॉलिथीन का उपयोग करते हुए पाए जाने पर विभाग द्वारा सख्त कार्यवाही करेगा।
इस अवसर पर सहायक महा प्रबंधक इलेक्ट्रिकल ऐ के चौहान, उप प्रबंधक व्हीके भोंडेकर, उपप्रबंधक ऐ के बंजारा, डी के मिश्रा, एस एस सिन्हा,नागराजू,, गणेश, शरद, रतनाकर दलाई, कामता प्रसाद, बिलाल अंसारी, आर डी कोरी, सिम्मया, वीरेंद्र कुमार, कौशल उपढाया सहित भारी संख्या में व्यापारी गण उपस्थित थे।