
रायपुर। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में इन दिनों सुस्ती का असर कंपनियों के डिस्काउंट पर दिख रहा है। इन दिनों कारों, टू-वीलर और ट्रकों पर भी भारी छूट मिल रही है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ सालों की तुलना में यह छूट ज्यादा है, क्योंकि कंपनियों को भरोसा है कि त्योहारी सीजन में मांग और बढ़ेगी। साथ ही दूसरा बड़ा कारण यह भी है कि अगले साल अप्रैल से बीएस छह वाहन लागू होने से पहले पुराना स्टॉक पूरी तरह से खत्म करना है।
ऑटोमोबाइल कारोबारियों का कहना है कि आमतौर पर यह डिस्काउंट हर साल अक्टूबर और दिसंबर में देखा जाता है, लेकिन इस साल अभी से पैसेंजर व्हीकल्स पर 29 फीसद और ट्रकों पर 20-25 फीसद तक छूट मिल रही है। सितंबर में जितना डिस्काउंट दिया जा रहा है, उतना दिसंबर में ही दिया जाता है। छूट और आकर्षक उपहारों के साथ ही फाइनेंस की जबरदस्त स्कीम दी जा रही है। कारोबारियों का कहना है कि कार खरीदारी का यह काफी अच्छा मौका कहा जा सकता है।
मारुति और होंडा की कारों पर मिल रहा एक लाख से अधिक की छूट
देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी और होंडा पर एक लाख रुपये से अधिक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही मारुति की एंट्री लेवल की कुछ कारों पर तो 18 से 20 फीसद तक की छूट दी जा रही है। हुंडई की ग्रैंड आई 10 पर 15 पर्सेंट की छूट दी जा रही है। इनके अलावा टाटा मोटर्स, महिंद्रा, फोर्ड, निसान, रेनाल्ट द्वारा भी ग्राहकों को लुभाने आकर्षक ऑफर है। यहां तक कि प्रीमियम और लग्जरी कार कंपनियां मर्सीडीज, ऑडी जैसी कंपनियां भी ऑफरों की बौछार कर रही है। अपने पुराने मॉडलों को कम दाम में बेच रही है। टोयोटा किर्लोस्कर भी स्टॉक खत्म करने के लिए अपनी सिडैन कार यारिस पर 2.5 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। होंडा 42 हजार से चार लाख रुपये तक की छूट दे रही है। इनमें सबसे ज्यादा डिस्काउंट होंडा की सीआरवी एसयूवी पर मिल रहा है।
दोपहिया में जॉय क्लब में शामिल होकर मिलेगा तोहफा तो कैश डिस्काउंट भी
दोपहिया कंपनियों द्वारा भी उपभोक्ताओं को लुभाने आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। इसके तहत होंडा कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं के लिए गाड़ी की खरीदारी पर जॉय क्लब में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है। इसमें गाड़ी की सर्विसिंग, बीमा सहित अन्य चीजों में फायदे के साथ ही हाइपर मार्केट संस्थानों में खरीदारी पर छूट भी दिया जा रहा है। सिटी होंडा के संचालक कैलाश खेमानी ने बताया कि इसके साथ ही लोएस्ट डाउन पेमेंट और कम ब्याज दर पर फाइनेंस उपलब्ध कराया जा रहा है। कुछ कंपनियों द्वारा सीधे-सीधे 1000-1500 रुपये तक कैश डिस्काउंट दे रही है। हीरो मोटोकार्प, बजाज, टीवीएस, यामाहा आदि सभी कंपनियां ग्राहकों को लुभाने में जुटी हुई है।स्काउंट मिल रहा है। प्रमुख कंपनियां मीडियम और हेवी ट्रकों पर औसत 3.5 लाख से 3.75 लाख रुपये के बीच डिस्काउंट दे रही हैं।